हमारा संविधान–हमारा स्वाभिमान विषय पर प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन

कोटा(अमित जैन)। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, कोटा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, किशनगंज के सहयोग से क्षेत्र में चलाये जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज किशनगंज एव हीरापुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विवाह के दुष्परिणाम, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, तम्बाकू  निषेध, लू ताप घात से बचाव और हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान विषय पर मोखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन कर नागरिको को जानकारी देकर जागरूक किया गया।
किशनगंज एव हीरापुर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, कोटा के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा कि  बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को बुरी तरह से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि हमे बाल विवाह का अंत करने के लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि संविधान के 75 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में  केंद्र सरकार द्वारा  इस बर्ष हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय की अनुपालना में हमारा-संविधान, हमारा स्वाभिमान पर प्रदर्शनी लगाकर संविधान में दिए गये मौलिक अधिकार अधिकार और कर्तव्यो के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, तम्बाकू  निषेध, लू ताप घात से बचाव और हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान विषय पर मोखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं उक्त विषयों पर पूछे गये प्रश्नों का सही जबाब देने वाली महिला  विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर किशनगंज की कार्यकर्ता  कविता बैरवा, रेनुबाला, ममता चक्रधारी, मंजू कश्यप, हेमलता, मनवर कोली, गुड्डी एव हीरापुर की सहायिका फिरदोस खानम  सहित गाव के गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।