बावड़ी में रेगर समाज द्वारा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

कलश स्थापना एवं तुलसी विवाह सम्पन्न

जहाजपुर(प्रकाश बंडेला)। उपखंड मुख्यालय के ग्राम बावड़ी में समस्त रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव मंदिर में मूर्ति व कलश स्थापना के उपलक्ष्य में शनिवार और रविवार को सत्संग का आयोजन रखा गया। मुख्य अतिथि जहाजपुर, कोटडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपीचंद मीणा रहे। विधायक मीणा के साथ सरपंच मांगीलाल जी जैन, सांवर लाल धाकड़ तथा कार्यकर्ता उपस्थित हुए। समाज बंधुओ ने उपस्थित मेहमानों को तिलक माला और साफा बंदवाकर स्वागत सत्कार किया एवं साधु संतों का स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद लिया। विधायक मीणा ने समाज को एकजुट रहने, शिक्षित बनने और आध्यात्मिकता की ओर बढ़ने का आह्वान किया एवं विधायक कोष से 5 लाख रूपये की घोषणा की। अध्यापक राम रतन बछेटिया ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर लाल ने किया। सत्संग के सभापति हजारीराम जी महाराज के सानिध्य में दूर दराज से पधारे साधु संतों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी। सत्संग भोर तक चला। प्रात:काल 4 मई 2025 रविवार को यज्ञाचार्य लादूराम जी महाराज गायत्री परिवार काछोला द्वारा समाज बंधुओ ने हवन यज्ञ संपादित कर बाबा रामदेव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कलश स्थापना एवं तुलसी विवाह सम्पन्न किया और महाप्रसादी का वितरण किया। नन्द लाल, दुर्गा लाल, हीरा, देबी लाल  सत्यनारायण, बेनाथ, रामेश्वर, गोपाल, जगदीश संतराम, महावीर, ओम प्रकाश मुकेश बनवारी और आस पास के सैकड़ों समाज बंधु माताएं बहने कार्यक्रम में उपस्थित रहे।