पुरुष एवं महिला के मस्तिष्क की संरचना एवं कार्यों में विभिन्नताओं पर वार्ता

उदयपुर। विज्ञान समिति और डॉ डी एस कोठारी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मासिक प्रौधोगिकी व्याख्यान माला में सुखाड़िया विश्वविद्यालय, विज्ञान संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. महीप भटनागर द्वारा ‘न्यूरोसेक्सिस्म: आर मेल एण्ड फिमेल ब्रेन्स डिफरेन्ट्स’ विषय पर वार्ता प्रस्तुत की। प्रो. भटनागर ने पुरुष एवं महिला के मस्तिष्क की संरचना एवं कार्यों में विभिन्नताओं के बारे में बताते हुए अल्जायमर बिमारी तथा पार्किन्सन्स बिमारी के कारण, निदान आदि पर विस्तृत चर्चा की। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्षता डॉ के एल कोठारी एवं डॉ के पी तलेसरा ने की तथा संचालन कोठारी संस्थान के महासचिव इंजी एम पी जैन ने किया। वार्ता में इंजी आर के चतुर, डॉ के एल तोतावत, डॉ बी एल चावत, डॉ अनिल भटनागर, इंजी एम के मेहता, इंजी अरुण अग्रवाल, वर्द्धमान मेहता, इंजी एस सी के वैद, रेणु भण्डारी, पूर्व डिप्टी कमिशनर एक्साइस सी एस झाला तथा दिनेश जोशी और अन्य कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। धन्यवाद प्रस्ताव पूर्व आईएएस मुनीश गोयल ने दिया।