सीता जयंती पर महिलाओं ने श्री चारभुजा मंदिर पर किया आयोजन

तलवास(मूलचंद शर्मा)। कोटा संभाग के बूंदी जिले के तलवास गांव में श्री चारभुजा जी मंदिर परिसर में सीता जयंती का भव्य आयोजन किया गया। मन्दिर परिसर में सीता, राम, हनुमान के रूप में नन्ही बालिका अनायिता जोशी, नैना जोशी, आदिश्री ने स्वरूप बनाकर सभी को आकर्षित किया।

रामगोपाल रामाधारी अध्यक्ष सनाढ्य ब्राह्मण समाज ने भारतीय संस्कृति संस्कार के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी। सीता, कांता, आशा, शंकुतला, लक्ष्मी, राजेश, वन्दना, शशि ने अपने विचार प्रकट किए। जिला सह संयोजक उर्मिला शर्मा ने बताया कि सीता जयंती पर ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। कांता सोनी, लक्ष्मी, चन्द्रकान्ता, मधुबाला, राजेश, रामभरोसी, निर्मला, नंदूबाई, सीता, निर्मला, वन्दना, सीमा, कृष्णा आशा, कैलाशी, विशाखा, राधा, रेखा, संजू, राधा, सुमित्रा, शशि शकुंतला, चन्द्रा सैनी सहित आसपास के बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मधुबाला एवं कांता सोनी ने भगवान के सामने नृत्य किया। उर्मिला शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रसाद वितरण किया गया।