मां की पुण्यतिथि पर गर्मी से बचाव के लिए चप्पल वितरण की

बून्दी(हरिओम गौतम)। सामान्य चिकित्सालय बूंदी के ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने अपनी दिवंगत माता कल्याणी बाई की पुण्यतिथि को यादगार बनाते हुए 5 मई 2025 सोमवार को बूंदी शहर में जरूरतमंद और नंगे पैर चलने वाले लोगों को चप्पल वितरित कर समाज के समक्ष सेवा का भावपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में 5 मई को कोरोना महामारी के कठिन समय में कल्याणी बाई का सामान्य चिकित्सालय बूंदी के मेडिकल वार्ड में निधन हो गया था मां की स्मृति को सामाजिक सेवा से जोड़ते हुए उनके पुत्र रामलक्ष्मण मीणा ने इस बार पुण्यतिथि पर गर्मी में नंगे पैर चल रहे गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों को चप्पल पहना कर राहत प्रदान की। रामलक्ष्मण मीणा ने बताया कि सिर्फ मां की आत्मा की शांति के लिए नहीं बल्कि समाज को यह संदेश देने के लिए भी है कि सच्ची श्रद्धांजलि सेवा के रूप में दी जाए।

रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने बूंदी शहर के विभिन्न क्षेत्र लंकागेट रोड, खोजगेट रोड, बाईपास रोड, बालचंद पाड़ा, कागजी देवरा, चौथ माता रोड, देवपुरा, तहसील रोड, बिबनवा रोड, नैनवा रोड, छत्रपुरा रोड, मीरागेट रोड, आदिवासी छात्रावास के बच्चों व आदि क्षेत्रों में घुम कर जरूरतमंद लोगो को चप्पल वितरण की।